भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र का नवसृजित मोहल्ला नगला राजा में दिन-दहाड़े चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में बुरी तरह इस लिए हड़कम्प मच गया कि घटना स्थल के निकट भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला का आवास होने के साथ-साथ मात्र दो माह के अन्दर उक्त मोहल्ले में दिन-दहाड़े यह चोरी की दूसरी बड़ी सूचना थी।
आपको बतादें चोरी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू करदी है।
नगला राजा निवासी पीड़ित ग्रहस्वामी लाडन सिंह ने बताया कि वह परिवाहन निगम में चालक है। मंगलवार की दोपहर वह घर से दूर खेतों में सिंचाई करने गया हुआ था,इसी बीच अज्ञात बदमाश उसके घर की बाउंड्रीवाल फांद कर घुस गये और घर मे रखे सौने चांदी के आभूषण सहित नगदी समेट कर बदमाश चम्पत हो गये।
लाडन सिंह यादव के अनुसार खेतों की सिंचाई करने के दौरान उसकी पत्नी निर्मला देवी घर कमरों में ताला लगाकर खेतों पर खाना लेकर पहुचीं और खेत पर खाना देकर उसकी पत्नी निर्मला देवी तत्काल घर बापस पहुचीं,घर के दरवाजों के कुंडा टूटा व सामान विखरा देख पत्नी निर्मला देवी चीख पड़ी चीख सुन कर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। घटना की सूचना पर खेत की सिंचाई छोड़ कर लाडन सिंह यादव ने घर पहुँच कर पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिसमे पीड़ित श्री यादव ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उसके घर की बाउंड्रीवाल फांद कर अन्दर घुस गए और बदमाशों ने कमरे का कुंडा तोड़कर उसमें रखी अलमारी-बख्सा खोलकर सौने चांदी के आभूषण सहित 5 हजार रुपये की नगदी चुरा कर चम्पत हो गए।
आपको बतादे विगत माह इसी गांव के महिपाल सिंह यादव के घर भी अज्ञात बदमाशों ने दिन-दहाड़े लक्खी चोरी की घटना को अंजाम दिया था,जिसका आज तक पुलिस ने कोई खुलासा नही किया। उक्त चोरी की घटना के दौरान परिजन कृषि कार्य हेतु खेतों पर गये हुए थे।