Saturday, November 16, 2024

इटावा की सुहानी वर्मा ने नीट परीक्षा में देश में 519 बी रैंक में पायी सफ़लता

Share

इटावा । शहर के पुरबिया टोला मोहल्ला निवासी सुहानी वर्मा ने देश की प्रमुख मेडिकल नीट परीक्षा मे 695/720 अंकों के साथ देश में 519 रैंक (99.97परसेंटाईल) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है । सुहानी वर्मा ने इसी वर्ष सेंट मेरी इंटर कॉलेज से 12वी की परीक्षा 96.4 %अंको से उत्तीर्ण की है । वह प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रही है ।हाई स्कूल की परीक्षा में भी 99.4%अंक प्राप्त किये थे ।

सुहानी ने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता पायी है । उसने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता व गुरूजनों को दिया है।साथ ही सुहानी मेडिकल के सर्जन के क्षेत्र में कार्य कर एमबीबीएस यूजी करने के बाद एमएस करने का इरादा रखती है। ज्ञात हो कि सुहानी वर्मा के पिता अशोक कुमार बेसिक शिक्षा परिषद मे अध्यापक हैं।

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरदार पटेल विचार मंच आशीष पटेल ने सुहानी उनके पिता अशोक कुमार एवम परिवार को इस सफलता में बधाई देते हुए कहा कि सुहानी ने कुर्मी समाज के साथ साथ इटावा का भी नाम देश एवम प्रदेश में रोशन किया है।उनकी इस सफलता से ह्रदय प्रफुल्लित एवम प्रसन्न है,

पटेल विचार मंच की ओर से बेटी को आगे की एमबीबीएस की शिक्षा मे  सफलता की शुभकामनाएं देते है।बधाई देने वालो में पूर्व सभासद अतुलेश पटेल,राकेश कुमार, बृजभूषण लाल वर्मा,कमलापति वर्मा,हरिहरनाथ वर्मा,मोहन वर्मा,सुनील पटेल,विनय कुमार ,सचिन वर्मा,प्रमेंद्र पटेल,लल्लू वर्मा,हिमांशु वर्मा ,शेरू वर्मा,अखिलेश वर्मा,रोबिन वर्मा,कमल वर्मा आदि प्रमुख है ।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स