बकेवर:- थानाक्षेत्र के अन्तर्गत नौधना गाँव मे राशन ङीलर के बेटे ने शनिवार सुबह करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।राशन ङीलर राम प्रकाश कुशवाहा के बेटे सूर्यभान उम्र 40 बर्ष ने घर के टीन सेट मे गमछे से फांसी लगा ली। मृतक ने जब फासी लगाई उस समय मृतक की पत्नी भूसा भरने गयी थी। बिकलांग 73 वर्षीय डीलर राम प्रकाश घर के गेट पर लेटे थे। उनके बेटे ने गमछा उठाकर बेटे ने नाद पर कुर्सी रखकर टीनसेट मे फांसी लगा ली। मृतक का बेटा जब घर आया तो पिता को फांसी के फंदे पर लटका देख कोहराम मच गया।
क्षेत्र के लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं। मृतक अपनी पत्नी और एक बेटा एक बेटी को रोता भी लगता छोड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेस्टिंग टीम ने साक्ष्य एकत्रित करें जांच पड़ताल की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा।