थाना बकेवर क्षेत्र के अहेरीपुर-नोधना मार्ग पर गांव जगमोहनपुर भिटारा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सैफई थाना क्षेत्र के गांव नगला ब्रिज निवासी भगवान सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सुमित अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सुमित को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अहेरीपुर चौकी इंचार्ज मान सिंह पुलिस बल के साथ सैफई पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।