बकेवर:- शनिवार को समाधान दिवस मे कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के न आने के चलते प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने शिकायतो को सुना थाने में 6शिकायते आई एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका।
शनिवार को बकेवर थाने में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम नगला हीरालाल के अमर सिंह के घर के सामने पडी सरकारी जगह पर अवैध कब्जा कर लिया है। कस्वा लखना के नया नहर पुल ने दिये शिकायत में बताया है पडोस के ही विपक्षीगणो ने गली में पक्की सीढी बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है।
ग्राम जगमोहनपुर के अजय कुमार ने दिये शिकायत में बताया है कि गांव के ही लोगो ने खेत की मेड काटकर पत्थर की खुड्डी उखाड दी है ।ग्राम टडवाकाछियान के सन्त कुमार की जमीन पर पडोस के लोगो ने कब्जा कर लिया है।
कस्वा बकेवर के गांधी नगर मुहाल निवासी महेन्द्र कुमार की जगह में दरबाजा रखकर विपक्षी लोगो ने कब्जा कर लिया।कस्वा के ही हाफिज नगर मुहाल के भगवान सिंह ने दिये शिकायत मे बताया है कि पडोस के ही लोगो नेउनके खेत की मेड काटकर कब्जा कर लिया है। ग्राम पेवली के रमेश चन्द्र के पट्टे की भूमि पर नामजद लोगो ने जबरन कब्जा कर लिया है।
इस समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक अपराध प्रेमचंद बकेवर चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह उपनिरीक्षक मान सिंह उपनिरीक्षक विपिन कुमार दीवान अशोक कुमार के अलावा राजस्व विभाग से कानूनगो अनिल कुमार,लेखपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव सुधीर चतुर्वेदी प्रवीन कठेरिया किशन कुमार राहुल गोयल अजीत कुमार आदि राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।