इटावा। दो गरीब परिवारों की मदद के लिए सेंट मैरी इंटर कालेज,इटावा में दो दिवसीय “मरियनपैथिया”2024 (परोपकारार्थ मेले) का भव्य आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत समाज के किन्हीं दो गरीब बेघर परिवारों का घर बसाकर उनकी आर्थिक मदद मरियन फैमिली द्वारा की जायेगी।
द्वितीय दिवस पर मेले का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे बिशप मेरी0 थॉमस पड़ियाथ ने किया। गेस्ट ऑफ ऑनर सेवन हिल्स इंटर कालेज के प्रिंसिपल सौरभ दुबे रहे । सेंटमैरी स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को बैंड बजाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रिंसिपल फादर शीजू जार्ज, मैनेजर फादर विंसन व वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन ने अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया।
अतिथियों ने मेले का एंट्री टिकट लेकर बारी बारी से सभी गेम्स खेलकर मेले का पूरा आनंद लिया और सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि,आज के इस बाल मेले में प्रतिभाग कर रहे बच्चों की प्रतिभा से में बेहद ही प्रभावित हुआ हूं आज बच्चों ने हॉरर शो,चित्रहार, वाटर गेम्स,शूटिंग गेम्स और न जाने कितने प्रकार के गेम्स के साथ सुंदर स्टॉल्स लगाए थे जिनको देखकर मुझे भी अपना बचपन याद आ गया। प्रिंसिपल फादर शीजू जार्ज ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका विशेष आभार प्रकट किया। आज के मेले में क्लास 4,5,8,9,10,11,12 के बच्चों ने विभिन्न गेम्स के स्टॉल्स लगाकर प्रतिभाग किया।
वर्ल्ड ऑफ गेम्स यानी खेलो का संसार की थीम पर लगाए गए इस दो दिवसीय मेले में विभिन्न प्रकार के गेम्स में प्रमुख रूप से बाल द सर्किल, जॉट द डॉट,लक बाय चांस,टांग ट्विस्टर,प्लेइंग विद नंबर्स,स्काई ब्लिज्टर्स, डोरेमोन पॉकेट,फिशिंग बॉल्स,टिप द बाल,स्किन द व्हील,ग्लास पिरामिड,मेमोरी गेम,टारगेट बाल,फुटबाल 3टी,विन लूप बस ,मैजिक विद लेटर्स हिट द बुल्स आई,स्लिंग शॉट,बास्केट टॉस,नेट द बाल,रोल अ बाल मिनी गोल्फ, ट्रेजर ट्री आदि मनोरंजक गेम्स खेलकर बच्चे बेहद ही खुश दिखे और खेल खेल कर जीतने पर बच्चों को बच्चों के द्वारा ही कई आकर्षक इनाम भी दिए गए ।
360 डिग्री के आई गूगल पहनकर बच्चों ने दुनियां के एक से बढ़कर एक अजूबों के साथ बेहद ही खूबसूरत जगहों में समुद्र,पर्वतों और भारतीय स्मारकों के दीदार एक ही कुर्सी पर ही बैठ कर किए ।
हॉरर जोन :
दो दिवसीय परोपकार मेले के मुख्य आकर्षण रहे हॉरर शो को विद्यालय की शिक्षिका डॉ शायना वसीम ने निर्देशित में आयोजित किया गया । इस डरावनी गैलरी में चार इको फ्रेंडली हॉरर जोन बनाई गई है, जिसमे फॉरेस्ट जोन, ग्रेव्यार्ड जोन, जोम्बी जोन,स्किन वॉकर प्रमुख रही। इसमें दो चुड़ैल,दो भूत,स्किन वॉकर,जोम्बी डॉक्टर्स,जोम्बी नर्स और एक तांत्रिक ने सभी आने वाले बच्चों और अभिभावकों को अपने प्रदर्शन से खूब डराया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के डरावने कोस्टयूम्स पहनकर कमाल की प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। हॉरर जोन में घुसकर एक से बढ़कर एक डरावने सीन देखकर स्कूली बच्चे बेहद ही रोमांचित हुए।
चित्रहार :
चित्रहार में छोटे छोटे बच्चों ने फिल्मी और देशभक्ति के गीतों पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत करके सभी दर्शकों का मन ही मोह लिया। चित्रहार का कार्यक्रम शिक्षिका गीता अग्रवाल एवम काएनात मंजूर के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। सीनियर वर्ग के चित्रहार का निर्देशन अजय और अनीता ने किया। अंत में बच्चों द्वारा शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल सहित झूले,घुड़सवारी,एयरफन गेम्स का आनंद सभी अभिभावकों ने सपरिवार उठाया।
मेले में प्रतिभाग कर रही शानवी,फरीन विश्वास और माही पोरवाल ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य चैरिटी के माध्यम से पैसे एकत्र करके दो गरीब परिवारों की मदद करना है। उन्होंने बताया कि पूरी मारियन फैमिली ने आज इस मेले मैं आकर सहभागिता की है। आज हम सब बच्चे किसी गरीब परिवार की मदद करके बेहद ही खुश है।
इस परोपकार मेले का आयोजन मेला कोर्डिनेटर शिक्षक जेकब चाको और अनीस एलेक्स के संयोजन में हुआ। प्रोग्राम अधिकारी अबू थॉमस ने मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था को संभाला। गेम्स के सभी आयोजन अभिनव डेविड और तुषार दीक्षित के कोर्डिनेशन में संपन्न हुए।
इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर शीजू जार्ज ,मैनेजर फादर बिंसन,फादर विविन, सिस्टर जेस्मिन सीएमसी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मेले में आए सभी अभिभावकों,अतिथियों का आगमन और सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट किया। मेले में प्रिंसपल फादर शीजू जार्ज,मैनेजर फादर विंसन, वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन,सिस्टर जोस्मिन, हैड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना,मौजूद रहीं। मेले की व्यवस्था को सुचारू बनाने में कोऑर्डिनेटर जेकब चाको,अनीश एलेक्स सहित पीआरओ अबू थॉमस सहित समस्त सेंटमेरी परिवार का सराहनीय योगदान रहा।