बकेवर। गोपियापुर गांव की एक युवती की शादी रद्द करते हुए उसके पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवक पर आरोप है कि उसने युवती की फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील टिप्पणियां कीं।
ग्राम गोपियापुर निवासी महेंद्र कुमार पुत्र सरमन लाल ने बकेवर थाने में शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी की शादी ग्राम आनेपुरा निवासी शिवम कुमार दोहरे पुत्र अमर सिंह के साथ तय हुई थी। लेकिन बाद में पता चला कि शिवम आपराधिक प्रवृत्ति का है और गलत संगत में है। यह जानकारी मिलने के बाद परिवार ने शादी तोड़ दी।
महेंद्र कुमार का आरोप है कि शादी टूटने से नाराज होकर शिवम ने उनकी बेटी की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई और उस पर अश्लील तस्वीरें व टिप्पणियां पोस्ट करनी शुरू कर दीं। इस हरकत से परेशान होकर उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। युवक के खिलाफ साइबर अपराध के तहत भी कार्रवाई की संभावना है। यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और इसके गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने युवती और उसके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।