बकेवर। इंगुरी गांव में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत और रामकथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत गणेश पूजन से हुई, जिसके बाद कलश यात्रा बैंड-बाजों के साथ पूरे गांव में भ्रमण करती हुई आयोजन स्थल तक पहुंची।
महन्त अवधेश्वर दास ने भागवत कथा का वाचन किया, जबकि पंडित शशिकांत शास्त्री ने रामकथा का श्रवण कराया। इस अवसर पर आयोजक मंगल सिंह चौहान, उनकी पत्नी सुमन चौहान, आलोक सिंह, डॉ. जय सिंह चौहान, डॉ. सुनील सिंह, सुर्जीत सिंह, सुधीर सिंह चौहान, लोकेंद्र सिंह, दयाराम सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान गांववाले और श्रद्धालु भक्तिमग्न होकर कथा श्रवण कर रहे थे। आयोजकों ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन सात दिन तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन भागवत और रामकथा का वाचन किया जाएगा।