03 दिसंबर 2024 – कर्नाटक के मैसूर में 5 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 62वीं नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में इटावा के शिक्षक नरेश भदौरिया को रेफरी के रूप में चयनित किया गया है। इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षकों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि यह शिक्षा विभाग के लिए गर्व का क्षण है। नरेश भदौरिया वर्तमान में ब्लॉक बढ़पुरा के नगला बूसा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारे विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि हमारा शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है।”
नरेश भदौरिया का जन्म 3 मई 1983 को हुआ और वह वर्ष 2021 से रेफरी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक छह राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाई है। नरेश भदौरिया का परिवार भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उनकी बड़ी पुत्री नेत्रा उत्तर प्रदेश रोलर डर्बी टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जबकि छोटी पुत्री ख्याति स्पीड स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करती हैं। उनकी पत्नी अर्चना भदौरिया भी रोलर डर्बी में राष्ट्रीय स्तर की रेफरी हैं और इस बार नेशनल रोलर डर्बी चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
इटावा के शिक्षकों ने नरेश भदौरिया की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। उनका चयन जिले और शिक्षा विभाग के लिए प्रेरणा का स्रोत है।