बकेवर। बकेवर कस्बे के भरथना मार्ग पर स्थित गांव चटोरपुर के पेट्रोल पंप के पीछे रात के अंधेरे में जेसीबी, ट्रैक्टरों और डंपरों से हो रहे अवैध मिट्टी खनन ने क्षेत्रवासियों को परेशान कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध खनन के कारण सड़कों पर उड़ने वाली धूल से वे परेशान हैं, और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अवैध खनन का यह काम दिन ढलते ही शुरू हो जाता है और सूर्योदय के साथ ही बंद हो जाता है। रात के अंधेरे में लाखों रुपये कीमत की मिट्टी का खनन किया जाता है, जिसका सबूत रात में सड़कों पर दौड़ते मिट्टी के डंपर और जेसीबी मशीनों की गतिविधियां हैं। इससे न केवल सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि भूसंपदा भी नष्ट हो रही है।
स्थानीय निवासी यह भी आरोप लगा रहे हैं कि इस अवैध खनन के कारोबार में कुछ निचले स्तर के सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो अपनी निगरानी में मिट्टी का खनन करवाते हैं। इसके बाद इस मिट्टी को दिन-रात दुलवाई जाती है।
खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने इस संबंध में जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन को जनपद में किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोग अब प्रशासन से इस अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनके जीवन में आए इस खतरे से राहत मिल सके।