सैफई में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उपचुनाव में शासन-प्रशासन का सहारा लेकर और डंडे-गन के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश की। डिंपल यादव का आरोप था कि सपा के वोटरों पर डंडे चलाए गए और गन दिखाई गई, जिसके कारण सपा को नुकसान हुआ।
डिंपल यादव ने कहा कि सपा को उपचुनाव में 5 से 6 सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन शासन-प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह संभव नहीं हो सका। इसके बावजूद, सपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ‘समाप्तवादी’ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मौर्य को जातिगत जनगणना पर ध्यान देना चाहिए। डिंपल यादव ने कहा, “हमने देखा है तांडव और जो भी हुआ, वह गलत था।”
इसके अलावा, डिंपल यादव ने निजीकरण के मुद्दे पर भी सवाल उठाए और कहा कि जिस तरीके से निजीकरण की बातें हो रही हैं, उस पर अधिक ध्यान देना चाहिए।उन्होंने प्रशासन के रवैये की आलोचना करते हुए कहा, “पहले अखबारों की हेडलाइन ‘डांस और डेमोक्रेसी’ होती थी, लेकिन अब ‘गन ऑफ डेमोक्रेसी’ का रवैया सामने आ रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के इस रवैये का खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ा। इस प्रेसवार्ता में सांसद डिंपल यादव के साथ सैफई स्थित उनके आवास से सांसद तेज प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव भी मौजूद थे।