जनता कॉलेज बकेवर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को बॉलीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के सभी चार हाउस—शिवाजी, प्रताप, विक्रम, और अशोक—ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
- बॉलीबॉल प्रतियोगिता (छात्र वर्ग)
शिवाजी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि प्रताप हाउस उपविजेता रहा। - बॉलीबॉल प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग)
शिवाजी हाउस की छात्राओं ने भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और विजेता रहीं, वहीं प्रताप हाउस उपविजेता बना। - फुटबॉल प्रतियोगिता (छात्र वर्ग)
विक्रम हाउस ने फुटबॉल में अपनी ताकत का परिचय देते हुए विजेता स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रताप हाउस को उपविजेता घोषित किया गया। - फुटबॉल प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग)
शिवाजी हाउस की छात्राओं ने फुटबॉल में बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रताप हाउस ने उपविजेता स्थान हासिल किया।
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में श्रुति तिवारी और शिया त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। राघव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रजा ओझा और प्राची वां ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में छात्रों और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख प्रतिभागियों में राधिका चौहान, प्राची आर्या, दीपाली वंशिका, रोहित प्रशांत गौतम, अवनीश ललित कुमार, कंचन बद्धा, खुशी, ज्योति, विधि चौहान, स्नेहा, प्रांजल तिवारी, और सोनम दीधा दिल्या आदि शामिल रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. एमपी यादव और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।इस आयोजन ने छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित किया और उनके उत्साह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।