जन चेतना समिति के निःशुल्क शिक्षा केंद्र शिवनारायण मडैया में बच्चों से मिलने व उनका हाल चाल लेने पहुंचे। इटावा जिला उद्योग विभाग के डिप्टी कमिश्नर सुधीर कुमार। जहां उन्होंने शिक्षा केंद्र पर निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से उनकी शिक्षा से जुड़े सवाल जवाब भी किये। उनके हर सवाल का जवाब बच्चों ने अपने स्वभाव से दिये।
समिति के द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क शिक्षा की तारीफ भी की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खूब पढने लिखने कि सलाह भी दी और बच्चों को चाॅकलेट बिस्कुट भी बांटे जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब मुझे पता लगा कि शहर में एक समिति इतना अच्छा कार्य कर रही है तो मुझे बहुत प्रशनंता हुई। और मैं समय निकालकर बच्चों से मिलने चला आया।
इस निःशुल्क शिक्षा अभियान के लिये उन्होंने समिति के संस्थापक व उनकी सभी टीम की प्रशंसा की शुभकामनाएं भी दीं।इस दौरान मौके पर।राघवेंद्र सिंह राष्ट्रीयअध्यक्ष, बृजेश राठौर जी, पवन शंकर जी, जितेंद्र राठौर जी, उपदेश संखवार जी, मोनू त्रिवेदी जी, गौरव शंकर जी आदि लोग उपस्थित रहे