महेवा:- जिले की पहली सीवेज युक्त पंचायत है अहेरीपुर।
जिलाधिकारी,सी डी ओ, एस डी एम, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी ,DPRO,BDO,ADO सहित प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा, सचिव सौरभ, लेखपाल सुधीर चौबे आदि रहे मौजूद।
ग्रामीणों ने सब्जी मंडी के पास जलभराव की समस्या के निदान की मांग।
वहीं कमिश्नर महोदय ने आर आर सी केंद्र ,सोखता गड्ढा आदि में जो कमियां है उन्हें सही कराने तथा बायो गैस प्लांट चालू कराने का निर्देश दिया।
सुरक्षा व्यवस्था में सी०ओ० भरथना अतुल प्रधान ,निरीक्षक बकेवर राकेश कुमार शर्मा ,चौकी प्रभारी महेवा के०पी० सिंह ,अहेरीपुर मानसिंह आदि रहे मौजूद।