इटावा 11 नवम्वर। कांधनी में किसान पंचायत में इटावा रेल बाईपास में भू0अर्जन कानून 2013 के खुले उल्लंघन, चकरोड व आने-जाने के रास्ते बंद करने, रेलवे द्वारा ज्यादा जमीन पर बाउंड्री बनाने, आवास, दुकानो और रोड के किनारे और आवासीय कीमती भूमि का कृषि भूमि की दरों से प्रतिकर तय करने, डीएपी की किल्लत, मंहगाई, बेरोजगारी आदि के खिलाफ 14 नवम्वर को इटावा कचहरी पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।
किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने मुख्यवक्ता पंचायत में बोलते हुए भू0अर्जन कानून 2013 के उल्लंघन की कडी निंदा करते हुए रेलवे प्रशासन का चेतावनी दी कि वह कानून अपने हाथ में ना ले अन्यथा की स्थिति में किसान आंदोलन तेज किया जायेगा।
मुकुट सिंह ने आगे कहा कि डीएपी की किल्लत धान की खुली लूट क्रय केन्द्रो पर धान की खरीद शुरू ना होने मंहगाई व बेरोजगारी जैसे मामलो से त्रस्त हैं। डबल इंजन सरकार किसान मददेनजर व जनविरोधी है। पंचायत को किसान सभा के जिलामंत्री संतोष शाक्य एवं डीवाईएफआई जिलामंत्रंी मोनू यादव ने भी सम्बोधित किया। नीरज राजपूत, सनी कुशवाह, प्रताप सिंह यादव, दुर्गा प्रसाद, दिनेश वर्मा आदि ने समस्याओ को रखा। अध्यक्षता बटेश्वरी दयाल ने की।
Share