Thursday, March 27, 2025

पान कुंवर स्कूल में स्टूडेंट्स साइंटिस्ट अवार्ड की शुरुआत हुई

Share This

इटावा – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड,इटावा में स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड की शुरुआत हुई । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने चंद्रशेखर वेंकटरमन की फोटो बनाकर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। इन प्रतियोगियों मैं से दोनों प्रतियोगिताओं के 3-3 छात्रों को गोल्ड ,सिल्वर एवं कांस्य पदक प्रदान किया गया । साथ ही दोनों प्रथम छात्रों को स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड से भी नवाजा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य एवं पेटेंट धारक ने छात्र छात्राओं को दैनिक जीवन में विज्ञान से संबंधित प्रयोगों का प्रस्तुतीकरण किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंजलि ढाका द्वारा विज्ञान के चमत्कार में निहित वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर प्रारंभ किया गया तथा विद्यालय के प्रबंधक कैलाश यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी को जीवन की दैनिक क्रियाओं में निहित विज्ञान के सिद्धांतों को समझने की आवश्यकता है तथा शिक्षकों को क्रियाकलाप आधारित शिक्षण पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। अंजलि ढाका द्वारा शरीर के ऊपर आग चलाकर, मुंह में आग खाकर सिर के ऊपर चाय बनाकर हैरतअंगेज प्रयोगों को दिखाया गया। अंत में प्रबंधक कैलाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स