भरथना- दिल्ली-हावड़ा का डाउन रेलवे ट्रैक सोमवार को सुबह 9 बजे उस समय पूरी तरह बाधित हो गया, जब दिल्ली से वाराणसी जा रही ट्रेन संख्या 22436 वंदेभारत का इंजन तकनीकी खराबी आने के कारण फेल हो गया और वंदेभारत ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर स्थित डाउन रेलवे ट्रैक की मैन लाइन पर खड़ी हो गई।
उक्त ट्रेन का इंजन फेल होने की सूचना से रेल प्रशासन में जहां हड़कंप मच गया, वहीं ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलयात्री हैरान हो गये। वहीं उक्त रेलवे ट्रैक पर पीछे दौड़ रही एक अन्य वंदेभारत संख्या 22424 जो दिल्ली से लखनऊ जा रही ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रुकना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेनों को भी ट्रैक पर ही घंटों खड़ा रहना पड़ा।
रेल प्रशासन ने एक इंजन मंगवाया और दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन को टूचिंग कर खींचकर भरथना स्टेशन की लूप लाइन पर लाकर खड़ा करा दिया। डाउन मैन लाइन पर आगे इंजन फेल खड़ी वंदेभारत ट्रेन को खींचकर पीछे स्टेशन की डाउन लूप लाइन पर लाकर जैसे ही खड़ा किया गया, इसी बीच ट्रेन में सवार रेलयात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक व स्टेशन मास्टर के कार्यालय पर पहुंचकर शोरगुल शुरू कर दिया। वंदेभारत ट्रेन के यात्रियों का कहना था कि समय से पहुंचने के उद्देश्य से व्यापारी और जरूरतमंद अत्यधिक मंहंगा टिकट खरीदकर वंदेभारत ट्रेन में सफर करते है।