बकेवर:- शुक्रवार को बकेवर सहकारी समिति पर डीएपी खाद पुलिस की देखरेख में वितरित की गई । डीएपी खाद की 300 बोरी मात्र 5 घंटे में ही बट गई। तमाम किसानों को खाद समाप्त हो जाने के कारण नहीं मिल सकी।
घंटों लाइन में।लगे रहने के बाद बिना खाद मिले ही वापस लौटना पड़ा। इस समय रबी सीजन के लिए गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद के लिए किसान परेशान है किसानों को बुवाई के लिए डीएपी खाद लिए समितियों पर जूझना पड़ रहा है।
एक-एक दिन खेत की नमी के चलते बुवाई भारी पड़ रही है। शुक्रवार को सहकारी समिति बकेवर पर डीएपी खाद का वितरण किया गया। बकेवर सहकारी समिति पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में डीएपी खाद का वितरण मिया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने भी बकेवर समिति पर पहुँचकर खाद वितरण का निरीक्षण किया।
बकेवर समितियों पर सुबह से ही डीएपी खाद लेने के किसानों की भीड़ लग गई थी दस बजे सरकारी समिति के खुलने के समय तक सैकड़ों किसानों की भारी भीड़ समिति पर लगी थी। यहां तक की आधा सैकड़ा से अधिक तो महिला किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगी हुई थी।
कई लोग जिन्हें 5 से 6 बोरी खाद की आवश्यकता थी वह अपने घर के दो- तीन लोग आकर लाइन में लगे थे जिससे उन्हें खाद मिल सके।300 बोरी डीएपी खाद मात्र कुछ घंटे में ही बट गई।
और करीब एक सैकड़ा किसान बिना खाद लिए ही वापस लौट गए। खाद वितरण के दौरान सुबह साढ़े दस बजे थाना प्रभारी ने किसानों की लाइन लगवाने के संबंध में जरूरी निर्देश पुलिस को दिए।
बकेवर समिति पर तीन बोरी से अधिक किसी किसान को नहीं दी गई। कई किसान ऐसे थे जिन्हें 5 से 7 बोरी डीएपी खाड की आवश्यकता थी परंतु उन्हें भी तीन बोरी ही मिल सकी ऐसे में कुछ किसान अपने घर से दो तीन लोग के साथ लाइन में लगे हुए थे जिसे उन्होंने दो-तीन लोगों के नाम से डीएपी ले ली।
समिति के सचिव राजीव गोयल ने बताया खाद का वितरण पहले आओ पहले पाओ के तहत किया गया।और डीएपी खाद की डिमांड भेजी खाद उपलब्ध होते ही वितरित की जाएगी।