बकेवर
लखना रोड झोपड़ी डाल कर रह रहे घूमन्तू जनजाति के लोगों को नगर पंचायत के चेयरमैन ने एक दिन का समय देकर झोपड़ी हटाने की बात कहीं है। गरीब का आरोप है कि हम कहां जाये उन्होने जिला प्रशासन से मांग की है उनकी झोपड़ियों न हटवायी जाये।
कस्बा बकेवर के लखना रोड पर स्थित जनता इंटर कालेज के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगो को नगर पंचायत अध्यक्ष ने जगह से हटवाया और रह रहे लोगो को जगह खाली करने के लिए 1 दिन का समय देते हुए तुरंत खाली करने का आदेश दिया है। वही झोपड़ी डालकर रह रहे घुमंतू जनजाति के लोगो को किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे है। उनका कहना है। की हम यहां काफी समय से रह रहे है। हमारे पास न तो घर है और न ही जीवन यापन करने के लिए कोई भी रोजगार का स्रोत है। हम सुबह अपना काम करके व रात को फेरी लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
वही शेर सिंह ने बताया की कुछ दिन से ही चेयरमैन विवेक यादव उर्फ सन्नी यादव ने वहा रह रहे लोगो को जगह खाली करने के लिए कहा। वही जगदीश आरती ने बताया की मेरे छोटे भाई की पत्नी सरकारी अस्पताल में भर्ती है। तभी नगर पंचायत ऑफिस के कुछ लोग आए उनका टीन सेट वह लकड़ी के द्वारा सड़क के किनारे बनाया गया घर। ट्रैक्टर और ट्रॉली के द्वारा व नगर पंचायत कर्मचारी उठा कर नगर पंचायत के गोदाम में ले गए। वही देखा जाए तो बकेवर में अन्य जगह भी अतिक्रमण करके कब्जा बनाए हुए माफिया पर नगर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है तथा कई स्थानों पर तो फुथपाथ पर लोगों नेकही देखा दुकान ऑफिस आदि बने हुए है। लेकिन न नगर पंचायत अध्यक्ष को नजर आता है। और ना ही किसी अधिकारी को। वही शेर सिंह का कहना है की हमारे छोटे छोटे बच्चे है। न ही इस झोपड़ी के बिना कोई रहने के लिए घर है। आखिर हम बेसरा कहा पर जा कर रहेंगे।
इस संबंध में घुमंतू जनजाति के लोगों जिला प्रशासन से मांग की है उनकी झोपड़ियों को न हटवाया जाये तथा उन्हे बेसहारा न किया जाये।

Share