बकेवर:-मिशन शक्ति फेज पांच के तहत एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना बकेवर में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा जनता इण्टर कालेज बकेवर में छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुऐ महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जागरुक किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के विशेष अभियान क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में थाना बकेवर पर गठित मिशन शक्ति टीम उपनिरीक्षक विनीत पांडेय आरक्षी पूजा व आरक्षी संगम द्वारा जनता इंटर कॉलेज बकेवर में छात्र छात्राओं शिक्षकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक साथ ही महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरों के बारे मे जानकारी दी गयी।
इस संबंध में बकेवर थाने में गठित मशिन शक्ति टीम के उपनिरीक्षक विनीत पाण्डेय आरक्षी पूजा व संगम द्वारा जनता इण्टर कालेज बकेवर में छात्राओं को महिल संबंधी अपराधों के संबंध में जागरुक करते हुऐ बताया कि अगर कोई भी अराजक तत्व आपकों परेशान करे तो तत्काल वूमेन पावर लाइन 1090 पर काॅल कर सूचना दे तत्काल कार्यवाही की जायेगी जैसे पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 विभिन्न नम्वरों के संबंध में विद्यालय की छात्राओं को जागरुक किया गया।