Monday, December 30, 2024

महिला पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन

Share

भरथना- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सूबे में महिला सशक्तीकरण को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश भर में महिला पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत भरथना कस्बा क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में रहे थाना व वर्तमान पुलिस चौकी परिसर में महिला पुलिस चौकी एवं परामर्श केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा।

एसएसपी श्री वर्मा शुक्रवार की सांय कस्बा के जवाहर रोड स्थित पुलिस चौकी में नवीन भवन महिला पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र का भूमि पूजन करने पहुँचे थे। पं० मुकेश दीक्षित द्वारा विधिविधान से भूमि पूजन अर्चन कराया गया। इस मौके पर मौजूद नगरवासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाये और छात्राओं की सुरक्षा के लिए चौकी और परामर्श केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।

निर्माणाधीन कम्पनी आरएसएस इण्टरप्राइजेज के प्रशान्त कुमार ने बताया कि उक्त परिसर में 300 वर्ग मीटर परिसर में एक उपनिरीक्षक कक्ष,एक कार्यालय,एक महिला लॉकअप, एक मालखाना, एक महिला वेटिंग रूम, रसोईघर, एक स्टोर, एक बैरंग व शौंचालय आदि का समय सीमा मात्र 11 माह के अन्दर निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। प्रशान्त कुमार के अनुसार उपरोक्त भवन के निर्माण को शासन से 56 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा, एसएसआई जय सिंह, चौकी इंचार्ज अरिमर्दन सिंह, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, हरिओम दुबे, ओमप्रताप सिंह गौर बण्टू, करूणाशंकर दुबे, शिवराम सिंह यादव, पम्मी यादव, शिवा यादव, सीटू यादव, अर्जुन कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स