रीतौर में श्रीमद भागवत कथा पांचवे दिन जारी

0
254
Share This

*रीतौर में श्री मद भागवत कथा पांचवे दिन जारी, श्री कृष्ण जन्म की लीला सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर* इकदिल, क्षेत्रीय ग्राम रीतौर में माँ चामुंडा देवी मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह के पांचवे दिन सरस कथा वाचक आचार्य गोविंद जी मिश्रा (गौसेवा आनंद श्री धाम मथुरा) ने भगवान श्री कृष्ण की जन्म की लीला सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया l उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान कण कण में है इस लिए हम सभी को प्रभु की शरण में रहकर प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए l कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया l इस मौके पर परीक्षित सावित्री देवी, जबर सिंह भदौरिया, उदय प्रताप सिंह भदौरिया आदि बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे l

Share This