Saturday, September 14, 2024
Homeखबरेसमाज के विकास में युवाओं की अहम भागीदारी 

समाज के विकास में युवाओं की अहम भागीदारी 

 

इटावा। भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक इटावा शहर स्थित दीपू उत्सव गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर नगर इटावा व ब्लाक बसरेहर की कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए।
बैठक को एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मुईनुद्दीन (गुड्डू) मंसूरी ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत एक वर्ष पूर्व मंसूरी समाज के तमाम लोगों ने मिलकर और हमारे सरपरस्तों ने जो जिम्मेदारी मुझे व मेरी टीम को दी थी उस सिलसिले को अब जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया, इसी क्रम में नगर इटावा तथा ब्लाक बसरेहर की नई टीम कमेटी के रूप में बनाई गई और आगे बहुत जल्द जनपद के हर ब्लाक व कस्बों की कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा ताकि मंसूरी समाज की बहबूदगी के लिए सभी लोग मिलकर काम कर सकें। शहर इटावा की टीम में कोशिश की गई कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए जिससे युवा जब आगे बढ़ेंगे तो समाज स्वयं तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। हमारा मकसद समाज को एकजुट करना और आपसी सौहार्द को बनाना है, जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा कमेटी के माध्यम से गांव-गांव कस्बों में बैठकें व कार्यक्रम आयोजित कर कमेटी से जोड़ा जाएगा ताकि हम सब एक दूसरे के हर सुख दुख में भागीदार बन सकें और कौम को शिक्षित और विकसित बना सकें।
बैठक का संचालन एसोसिएशन के महासचिव शफी अहमद मंसूरी (बालक) ने किया। उन्होंने आए हुए तमाम लोगों को स्वागत किया और कहा कि हमारा मकसद मंसूरी समाज को जोड़ना है और तमाम लोगों को बराबरी का हक देना है। इस कार्य को पूरा करने के लिए हम प्रयासरत हैं कि पहले जनपद इटावा की विभिन्न कमेटियों का गठन कर एसोसिएशन को विस्तारित स्वरूप में लाया जाए ताकि जमीनी स्तर पर काम करने में सहूलियत रहे और हम सबका आपसी संवाद आसान हो सके।
बैठक में नगर इटावा अध्यक्ष शकील अहमद (पापे) व महासचिव हनी चौधरी मंसूरी सहित 30 पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए। इसी प्रकार ब्लाक बसरेहर के अध्यक्ष हाजी जमीरुद्दीन मंसूरी के साथ उनकी टीम को भी सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसी श्रृंखला में जसवंतनगर ब्लाक कमेटी के लिए हाजी सलीम मंसूरी को सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष नामित किया और आगामी बैठक में ब्लाक जसवंतनगर की कमेटी कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत करने लिए कहा जिससे पदाधिकारियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा सकें। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के सरपरस्त शमशेर मंसूरी ने की।
बैठक में मुख्य रूप से हाजी हबीब मंसूरी, नत्थू मंसूरी, सूफी शहाबुद्दीन, शमशुद्दीन सईदी मंसूरी, हाजी अनवार मंसूरी, फैयाजुद्दीन मंसूरी, हाजी शमीम मंसूरी, नबी मंसूरी, मुख्तार अहमद (बंटी मंसूरी), जावेद सुलमेन मंसूरी, शमशुद्दीन मंसूरी (फौजी), नफीस मंसूरी, अजीम मंसूरी, मुन्ना मंसूरी (देवा ट्रांसपोर्ट), सतीक मंसूरी, परवेज मंसूरी (मुन्नू चौधरी), मु0 तस्लीम मंसूरी (गुड्डू) एडवोकेट, राजू मंसूरी, शकील मंसूरी, शाहबाज मंसूरी, ईशान मंसूरी (भारत ट्रांसपोर्ट), गोलू मंसूरी, सोनू मंसूरी, हामिद मंसूरी, जीशान मंसूरी, असद मंसूरी, एहसान मंसूरी आदि समिति के तमाम पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
All Time Popular Article

Advertisements

spot_img

आज की खबरें