बकेवर:- सिक्सलेन इटावा कानपुर मार्ग पर गोमती पैट्रोल पम्प के समीप दो ट्रकों टक्कर में घोड़ा ट्रक चालक परिचालक गम्भीर रुप से घायल हो गये दुर्घटना की सूचना पर हाईवे आथोर्रिटी व थाना पुलिस ने दुर्घटना में घायल चालक परिचालक को उपचार के लिऐ हाईवे ऑथोरिटी की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उपचार के लिऐ भेजा गया।
सिक्सलेन हाईवे इटावा कानपुर मार्ग पर बुधवार की दोपहर सरकारी चावल से लद्दे ट्रक में पीछे से घोड़ा ट्रक जा घुसा। दुर्घटना में घोड़ा ट्रक चालक तेज सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी करहल जनपद मैनपुरी व परिचालक टीकाराम निवासी सहसपुरा मैनपुरी गम्भीर रुप से घायल हो गये। वहीं घायल तेजसिंह ने बताया कि हादसे के समय परिचालक टीकाराम घोड़ा ट्रक को चला रहा था।

ट्रक अनियंत्रित हो गया और आगे चावल से लद्दे ट्रक में घुस गया। हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक मय हमराह पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा हाईवे मोबाइल गाड़ी तथा हाईवे आथोर्रिटी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को उपचार के लिऐ जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं चालक तेजसिह की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। वहीं चावल से लदा ट्रक इटावा से मिहौली जनपद औरैया जा रहा था। वहीं पुलिस ने हाईवे पर खड़े दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को क्रेन व जेसीबी मशीन से खिचवाकर बकेवर थाने में खड़ा करवाया गया।

