बकेवर:- बकेवर नगर के मुहाल आजादनगर में एक वृद्ध महिला को उसके पुत्र व पुत्रबधू ने लोहे की राड से सिर में प्रहार करते हुए कमर में प्रहार कर गम्भीर रुप से घायल किया। जिसको बडे पुत्र ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर डाक्टरी परीक्षण कराया। वहीं घायल महिला को इटावा रिफर किया गया।
इस सम्बन्ध में मुहाल आजाद नगर बकेवर निवासी श्यामा देवी प्रजापति पत्नी धनीराम ने बताया कि उनको छोटे पुत्र व उसकी पत्नी द्वारा मुझे सिर में व कमर में लोहे की राॅड से प्रहार करके घायल किया। जिसकी लिखित शिकायत थाना पुलिस को दी जिस पर थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक ने मामले की चौकी इंचार्ज को जांच करके मामला दर्ज कराने के निर्देश दिये।

