सराय अर्जुन, जय भारत कॉलोनी, पक्का बाग तिराहे पर स्थित सागर हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने हॉस्पिटल के संस्थापक और संचालक डॉ. किशोर सागर की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. सागर ने जिला अस्पताल में कई वर्षों तक सेवा देकर जनता का विश्वास जीता है।
उनके अनुभव और सेवा भावना से यह हॉस्पिटल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. किशोर सागर ने कहा, “मैंने इटावा में 12 वर्षों तक सरकारी अस्पताल में सेवा दी है और हमेशा जरूरतमंद व परेशान व्यक्तियों की मदद का प्रयास किया है। सागर हॉस्पिटल का उद्देश्य भी यही है कि हर गरीब और बीमार व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।”
सागर हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. नीलम पाल ने जानकारी दी कि हॉस्पिटल में सभी प्रकार के ऑपरेशन, जांच, और बीमारियों के इलाज की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी। सामान्य प्रसव और आकस्मिक सेवाओं के लिए हॉस्पिटल हमेशा तैयार रहेगा।
इस मौके पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें एडवोकेट प्रदीप सागर, सत्यप्रिय मानव, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. महेश चंद्रा, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. श्याम सूरी, रामगोपाल बौद्धाचार्य, खादिम अब्बास, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, राजकुमार गौतम, चंद्रशेखर, आमीन भाई, भंते सुमित रतन, अशोक दोहरे, कैलाश बाबू दोहरे, के.बी. दोहरे, एडवोकेट संदीप भारतीय, लक्ष्मी भारतीय, गोविंद गौतम, दीपक राज और रोहित जाटव शामिल थे।
हॉस्पिटल स्टाफ मैनेजर शिवेंद्र कुमार बघेल ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि यह हॉस्पिटल जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेगा। सागर हॉस्पिटल का उद्घाटन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक बड़ा कदम है।