Saturday, November 23, 2024

यातायात माह  एसएसपी इटावा ने पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को किया जागरूक

Share

यातायात माह नवंबर 2024 के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा ने पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया।

एसएसपी ने बच्चों को यातायात के बुनियादी नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता, सड़क पर सही लेन में चलने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने बच्चों को “यातायात मित्र” बनने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने एसएसपी से यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में सवाल पूछे। एसएसपी ने बच्चों के सवालों का सरल और व्यावहारिक जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण ने एसएसपी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स