Saturday, November 23, 2024

हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र निर्धारण पर जिलाधिकारी ने की बैठक

Share

आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में जनपदीय समिति की बैठक जिलाधिकारी सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम, एसपी ग्रामीण, डीआईओएस और संबंधित एसडीएम उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का चयन निर्धारित मानकों के अनुसार हो और परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों का चयन करते समय स्कूल की भौगोलिक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, और विद्यार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

एडीएम और एसपी ग्रामीण ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक उपाय अपनाने पर जोर दिया। डीआईओएस को परीक्षा केंद्रों की सूची जल्द से जल्द तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। यह बैठक परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स