इटावा। अर्चना मेमोरियल ज्ञान मंदिर, इटावा की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रॉयल चैलेंजर कप के 8वें चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक 1 रजत पदक 1कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता जी एल ए विश्वविद्यालय के प्रांगण में कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो कि मथुरा में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।अर्चना मेमोरियल की छात्राओं को शानदार प्रदर्शन के साथ मिली जीत।
कैटागिरी 13 दीया मिश्रा गोल्ड मेडल
कैटिगरी 15 मान्यता प्रजापति गोल्ड मेडल
कैटिगरी 12 सौम्या सिंह सिल्वर मेडल
कैटिगरी 13 रीत सिंह ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
अपने कुशल प्रदर्शन और मजबूत हौसले के साथ विपक्षियों को मात दी। उनके तेज-तर्रार मूव्स और आत्मविश्वास ने निर्णायकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर
गोल्ड मेडल की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्या, शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बधाई दी।
प्रधानाचार्या असरा अहमद ने कहा, “यह उपलब्धि हमारी छात्राओं की कड़ी मेहनत और उनके प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। यह न केवल स्कूल बल्कि पूरे इटावा जिले के लिए गर्व का क्षण है।”
इस जीत पर शिक्षकों ने दी बधाई
छात्राओं को इस चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षक प्रीति बॉथम ने तैयार किया था। उन्होंने बताया, “हमारी छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान कड़ी मेहनत की, और आज उनकी मेहनत का फल मिला है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सफलता का परचम लहराएंगी।”
समाज के लिए प्रेरणा
इस उपलब्धि ने अर्चना मेमोरियल ज्ञान मंदिर एवं इटावा के अन्य छात्रों को प्रेरित किया है। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल और प्रशिक्षकों को दिया है।
यह उपलब्धि इटावा के खेल जगत में एक नई उम्मीद का संचार करती है।