जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन इस्लामियां इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) मनोज कुमार और कॉलेज के प्रबंधक मुहम्मद अल्ताफ ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस्लामियां इंटर कॉलेज के छात्र अरमान ने गुरुत्वाकर्षण पर आधारित एक मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों और निर्णायकों से खूब सराहना मिली। उनके इस नवाचार के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं, केआर गर्ल्स कॉलेज की छात्रा राधिका ने खाद्य पदार्थों की पहचान पर आधारित एक प्रभावशाली मॉडल प्रस्तुत किया, जिसने दूसरा स्थान हासिल किया। डीआईओएस मनोज कुमार ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। प्रबंधक मुहम्मद अल्ताफ ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में ऐसे प्रयास समाज और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया और विज्ञान की नई संभावनाओं को करीब से देखा।