भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र स्टेशन रोड निवासी मरहूम क्यामुदिन अल्वी उर्फ भुल्ले के निधन उपरान्त उनके दामाद सुजैन अख्तर ने प्रथम बर्ष पवित्र रमजान के 26 वें रोजे पर ओम कृष्णा गार्डन में सभी रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया।
जिसमें मरहूम भुल्ले भाई के हिन्दू शुभचिंतक व सैकड़ों मुस्लिम रोजेदारों ने सामूहिक रूप से इफ़्तार पार्टी में भाग लिया।
इससे पहले छोटी जामा मस्जिद के मौलाना महमूद चिस्ती ने सभी रोजेदारों को नमाज़ अदा कराई जिसमें राजेदारों ने देश मे अमन चैन की दुआ मांगी गई।
रोजा इफ़्तार और नमाज़ के बाद सभी रोजेदारों के लिए दावते खास की भव्य व्यवस्था की गई। इस दौरान दिवियापुर विधान सभा के सपा विधायक प्रदीप यादव,पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का,पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, सैयद शाकिर अली,हाजी हारून भाई,मोहम्मद हनीफ फारूकी,भरथना नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र सार्थक यादव उर्फ छोटू, गौस मोहम्मद सुक्खी, सभासद निहालुद्दीन, अज़ीम शानू,इरशाद खान आदि सैकड़ों हिन्दू-मुस्लिम महिला पुरुष मौजूद रहे।