जसवन्तनगर (इटावा)- हाइवे स्थित एक कृषि यंत्र विक्रेता की दुकान में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ करते हुए 50 हजार रुपए की आलू खोदने की मशीन चोरी कर ली। कृषि यंत्र विक्रेता की दुकान कृष्णा टाकीज के पास ‘सरस्वती एग्रीकल्चर कृषि यंत्र सर्विस सेंटर’ नाम से है। दुकान मालिक ग्राम चाँदनपुर ,बीबामऊ निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि रोज की भांति वह शाम को दुकान बंद कर अपने गांव चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के सामने रखी मशीनों में सुरक्षा दृष्टि से लटका ताला टूटा था। मशीन गायब थी। यह देख दुकान मालिक के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।दुकानदार के अनुसार उनकी इस दुकान से चोरों ने तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है, पिछली किसी चोरी का आज तक खुलासा नहीं हुआ। घटना की तहरीर दी गई है।
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

