भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पालीखुर्द में शुक्रवार की सुबह आठ बजे प्रभू दयाल के परिजनों में उस समय चीख-पुकार के साथ कोहराम मच गया जब प्रभू दयाल के एक कृषक पुत्र सत्यप्रकास 45 वर्ष ने घर की छत पर बने एक कमरे में सुबह 8 बजे फांसी के फन्दे पर झूल कर आत्महत्या करली।
आपको बतादें मृतक गरीब किसान होने के कारण अन्य किसानों की खेतों में मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था। मृतक किसान सत्य प्रकाश के दो अविवाहित पुत्रियां है जिसमें कु० शिवांगी 22 वर्ष, कु० रुपाली 20 वर्ष की शादी को लेकर अतिअधिक चिन्तित था। मृतक किसान अपने पीछे दो अविवाहित पुत्रियां व एक नावालिग पुत्र अभिषेक15 वर्ष,पत्नी विजय कांति सहित परिजनों को रोता विलखता छोड़ गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।